रांची:- रांची के बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के गेसवे गांव में गैस सिलेंडर विस्फोट करने से पूरा घर जल कर खाक हो गया. लालू महतो के घर में यह भीषण हादसा हुआ. सिलेंडर विस्फोट के बाद देखते ही देखते घर में आग लग गई. कई चीजें क्षतिग्रस्त हो गईं. आसपास के घरों में भी अफरा-तफरी मच गई. कई ग्रामीण अपना घर छोड़कर बाहर निकल गए. डर के मारे कोई आग पर काबू पाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. इस बीच आग धधकती गई. पूरा घर जलकर खाक हो गया.