दुमका:- झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में अब भाजपाइयों की नहीं झारखंडियों की चलेगी. उपचुनाव में दोनों पर जीत हासिल करने के बाद लाठी डंडे के साथ मजबूती से इस राज्य से भाजपाइयों को खदेड़ा जाएगा. सीएम सोरेन ने बुधवार को दुमका में झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में करीब आधे दर्जन गांवों में चुनावी सभा को संबोधित किया.
दिन के सबसे बेहतरीन ऑफर्स और डील
इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में दो दशक के बाद जनता के आशीर्वाद से उनके नेतृत्व में पहली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस व राजद वाले महागठबंधन की सरकार बनी है. इस सरकार को 50 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. उपचुनाव के परिणाम से राज्य सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दुमका और बेरमो सीट महागठबंधन की सीट रही है. इन दोनों सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत से राज्य सरकार पूरी मजबूती से जनाकांक्षाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करेगी.
भाजपाइयों को लाठी डंडे से खदेड़ा जायेगाः हेमंत सोरेन
उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों तक काला कानून बना कर झारखंड वासियों को प्रताड़ित करने वाले भाजपाइयों को लाठी डंडे से खदेड़ा जायेगा. सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सरकार पर नौकरी के नाम पर राज्य के विभिन्न जिलों को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले पांच वर्ष के दौरान आदिवासी, दलित, अल्प संख्यक व पिछड़ा वर्ग के लोगों का शोषण और अत्याचार किया. उनके पिछले कार्यकाल में गरीबों के लिए शुरू कल्याणकारी योजनाओं को ठप कर दिया. सरकार की गलत नीतियों के कारण उच्च न्यायालय ने शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द कर दिया.