दिल्ली : आईएएस से इस्तीफा देकर नेता बने शाह फैसल को दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह देश छोड़कर भागने की तैयारी में थे. शाह फैसल को गिरफ्तार करके श्रीनगर भेज दिया गया है, जहां वह हाउस अरेस्ट रहेंगे. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि शाह फैसल किस देश जा रहा था.
4 अगस्त की शाम को जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के ज्यादातर नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया था. लेकिन हालिया पार्टी बनी जम्मू कश्मीर पीपल्स मूवमेंट के नेता शाह फैसल और शेहला रशीद को हिरासत में नहीं लिया गया था. जिसका नतीजा ये हुआ कि शाह फैसल लगातार सोशल मीडिया पर भड़काऊ और देश विरोधी बयानबाज़ी कर रहे थे.
Also Read This:- स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
मंगलवार को शाह फैसल ने दिल्ली से बीबीसी के प्रोग्राम हार्ड टॉक में भड़काऊ इंटरव्यू दिया था. कश्मीर कठपुतली बने या फिर अलगाववादी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है. 370 पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद शाह फैसल ने कहा था कि राजनीतिक अधिकारों को दोबारा पाने के लिए कश्मीर को लंबे, निरंतर और अहिंसक राजनीतिक आंदोलन की जरूरत है.
ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर भी शाह फैसल ने केंद्र सरकार पर बयानबाजी करते हुए कहा कि कश्मीर में ईद नहीं है. पूरी दुनिया में कश्मीर के लोग अपनी जमीन के गलत तरीके से भारत में शामिल होने से रो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे यहां तब तक ईद नहीं होगी जब तक 1947 से मिला विशेष राज्य का दर्जा हमें वापस नहीं किया जाएगा.