राँची:-इनर व्हील क्लब्स द्वारा तिरिल तालाब , कोकर, की सफाई एवं वहां वृक्षारोपण का आयोजन किया गया.इस अवसर पर 40 पौधे लगाए गए, डिस्ट्रिक्ट 325 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ शीला रंजन , डायरेक्टर एनवायरनमेंट गायत्री आरयानी, PDC पूनम प्रकाश , PDC शर्मिष्ठा दत्ता के नाम से एक एक पौधे लगाए गए । IWC के चार क्लब , IWC स्वर्णरेखा रांची( प्रेसीडेंट नन्दिता गुप्ता, सेक्रेटरी नम्रता कुमार) , IWC रांची साऊथ,( प्रेसीडेंट डॉ अंजना वर्मा , सेक्रेटरी सुमन सिंह ) IWC रामगढ़, ( नीति अरोड़ा ,मेघा बगेरीया ) IWC कोडरमा ( दिपाली भदानी ,रेखा जैसवाल) ने मिल कर यह ज्वाइंट प्रोजेक्ट किया. इस प्रौजेक्ट में वाड न0 10 के पार्षद अर्जुन यादव ने भी अपना पूरा सहयोग दिया. इस अवसर पर PDC शर्मिष्ठा दत्ता उपस्थित रहीं. चारों क्लब्स की ISOs ने एक दूसरे से फ्लैग एक्सचेंज किया. इस प्रोजैक्ट में तिरिल तालाब की सफाई एवं वृक्षारोपण , पर्यावरण संरक्षण जागरूकता फैलाने के उदेश्य से किया गया ।IWC स्वर्णरेखा सहित अन्य तीनो क्लब के सदस्य भी इस प्रोजेक्ट में बहुत उत्साह से सम्मिलित हुए .