नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बीते बुधवार को एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताते हुए अफसरों को जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद से उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गडकरी ने एनएचएआई के अफसरों को लगाई फटकार
दरअसल, केंद्रीय मंत्री एनएचएआई भवन के उद्घाटन के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वे एनएचएआई के अफसरों पर बेहद नाराज दिखे. उनकी नाराजगी का कारण था कि एनएचएआई भवन के निर्माण कार्य को पूरा होने में लगभग नौ साल का समय बीत गया, तब कहीं जाकर ये प्रोजेक्ट पूरा हुआ है.