रांची
भाजपा चुनाव सहप्रभारी नंदकिशोर यादव ने कहा है कि झारखंड में भाजपा 65 प्लस सीटें जीतेगी. इसको लेकर संगठन स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. झारखंड में 65 प्लस का लक्ष्य हासिल करने के लिए हमारी सरकार के कामकाज और संगठन के कार्यकर्ताओं की ताकत पर्याप्त है. इस बात की चिंता नहीं कि कौन हमारे खिलाफ लड़ रहा है, क्योंकि हमारे पास केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के रूप में जन कल्याण कार्य है. उन्होंने झारखंड में जदयू के 81 सीट पर लड़ने के सवाल पर कहां कि बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन विकास के लिए है, झारखंड या बाकी राज्यों में भाजपा जदयू में कोई गठबंधन नहीं है.
धारा 370 की आड़ में दलितों और आदिवासियों का विकास ना हो सका और उदाहरण देकर कहा की बाल्मीकि समुदाय के लोग वहां शौचालय सफाई के लिए बस गए हैं. वहां के कायदे कानून के तहत उनके बच्चों के लिए नियम बना दिया गया कि वे दूसरा काम नहीं करेंगे और शौचालय की सफाई ही उनका पेशा होगा.
Also Read This:- 12 वर्ष तक कब्जे की जमीन पर रहनेवालों का बदल जाता है स्वामित्व : सरयू राय
नंदकिशोर यादव ने विपक्ष पर एक बार फिर तंज कसते हुए कहा की विपक्ष में बैठे जेल वाले और बेल वालों से भाजपा को कोई खतरा नहीं है. भाजपा नेताओं की जिम्मेवारी तय की गई है और उसी के अनुरूप बूथ कमेटी मजबूत की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में अब तक चले सदस्यता अभियान के तहत भाजपा ने 17 लाख नए सदस्य बनाए हैं. भाजपा ने सदस्यता अभियान के तहत 25 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और राष्ट्रवाद और विकास के एजेंडे पर जनता भाजपा के साथ है.
केंद्र और झारखंड में नीतियां, गांव, गरीब और आम आदमी को समर्पित रही है. चारों तरफ विकास पहुंचा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा विकास के एजेंडे के साथ आमलोगों तक पहुंचेगी. इसका प्रतिफल आने वाले चुनाव में भी दिखेगा. भाजपा विधानसभा चुनाव के सहप्रभारी नंदकिशोर यादव ने कहा है कि झारखंड में भाजपा को इस बात की चिंता नहीं कि कौन हमारे खिलाफ लड़ रहा है.