दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरना धर्म कोड को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का प्रस्ताव बहुत जल्द आज-कल में राज्यपाल को भेजा जाएगा. हेमंत सोरेन शुक्रवार को दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के पहले अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आज भी उनसे कई सामाजिक संगठनों और छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की थी. उन्होंने फोन पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से भी वार्ता किया. बहुत जल्द आज कल में राज्य सरकार की ओर से विशेष सत्र आहूत करने का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा जाएगा और अलग झारखंड राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर के पहले विशेष सत्र आहूत कर सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.
हेमंत सोरेन ने बताया कि राज्य सरकार जनगणना 2021 में अलग सरना धर्म कोड की व्यवस्था को लेकर चिंतित है. पार्टी नेताओं के अलावा कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी इस संबंध में उनसे मुलाकात की थी. उन्होंने बताया कि जनगणना में विभिन्न वर्गां के लोगों के लिए कॉलम की व्यवस्था होगी, लेकिन देश के आदिवासियों के लिए कोई कॉलम नहीं है, इसके कारण आदिवासी समुदाय के लोग चिंतित है.