हजारीबाग कोरा थाना अंतर्गत NH-33 रांची पटना रोड पतरातू चौक के पास हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार को अपने चपेट में ले लिया, जिसे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतक का नाम सुनील साहू पिता पिता रघुनाथ साहू ग्राम भूतों का रहने वाला था फॉरेस्ट कॉलेज से अपने गांव जा रहा था, इसी क्रम में रांची की ओर से आ रही है हाईवा ने अपने चपेट में लिया। घटना का सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया और मुआवजा की मांग कर रहे थे. जाम करीबन 2 घंटा से ज्यादा रहा जिसकी सूचना कोरा थाना को मिलते ही घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर लोगों की समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।