Ranchi:- आज सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस, रांची के कन्वेंशन सेंटर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020 के अंतर्गत ‘’स्टेक होल्डर्स मीट’’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीसीएल कमाण्ड क्षेत्र के स्टेक होल्डर्स और सीसीएल प्रबंधन के बीच सीधा संवाद हुआ. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि स्टेक होल्डर्स के समस्या के बारे में जानें.
सीसीएल के सीएमडी पी.एम. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह, निदेशक (वित्त) एन. के. अग्रवाल, सीवीओ एस. के. सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, सभी क्षेत्र के स्टेक होल्डर्स एवं अन्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में कुल 186 स्टेक होल्डर्स के अलावा सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित अधिकारीगण भाग लिए.
इस कार्यक्रम में खनन, विधि एवं यांत्रिकी, सिविल एवं सामग्री प्रबंधन से जुड़े हुए सीसीएल के समस्त क्षेत्रों से स्टेक होल्डर्स ने हिस्सा लिया. इनकी शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया गया एवं कुछ नीतिगत समस्यायों जो मुख्यतः निविदा संबंधी थीं, उनके निष्पादन के लिए सक्षम स्तर तक उनकी बातें पहुंचाने का आश्वासन दिया गया. ऐसी नीतिगत समस्या मूलतः नीति में संशोधन से संबंधित थी जिनका निवारण कोल इण्डिया मुख्यालय स्तर से होती है. सीसीएल प्रबंधन ने सभी स्टेक होल्डर्स का बात ध्यान से सुनें एवं सभी को आश्वस्त किया कि कंपनी के नियम के अनुसार कार्य निष्पादन किया जाएगा.
सभी स्टेक होल्डर्स को सीआईएल संवाद पोर्टल के बारे में भी जानकारी दिया गया. इस पोर्टल में स्टेक होल्डर्स अपनी समस्या को समाधान हेतु रजिस्टर कर सकते हैं.
स्ीवीओ, सीसीएल श्री एस. के. सिन्हा ने भी स्टेक होल्डर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि कंपनी पारदर्शिता पर विशेष बल दे रहा है जिससे कंपनी जीरो ग्रीवान्सेस के ओर अग्रसर हो और एक नई ऊंचाई पर पहुंच सके.
पेन्टींग वर्कशॉप के समापन समारोह में सीवीओ एवं उनके टीम सभी कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए पारितोषिक वितरण किए और उनके रचनात्मक कला के बारे में कहा कि सतर्क भारत, समृद्ध भारत में कलाकारों का भी एक अहम भूमिका है.