हजारीबाग समाहरणालय परिसर स्थित सूचना भवन सभागार में बुुधवार 14 अगस्त को महिला एवं बाल विकास की समीक्षात्मक बैठक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा कल्याणकारी योजनाओं मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना एवं कन्यादन योजना आदि योजना की अद्यतन प्रगति पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में योजनाओं का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निदेश दिया गया। वहीं आगामी सितम्बर माह में पोषण अभियान के अन्तर्गत जिला इनोवेशन कार्य हेतु कुपोषण मुक्त हजारीबाग को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। मौके पर सभी महिला पर्यवेक्षिका को आवंटित आंगनबाड़ी केन्द्रों के सभी एसएएम, एमएएम बच्चों की विस्तृत प्रोफाईल तैयार करने का निदेश दिया गया।
मौके पर महिला पर्यवेक्षिका, सहिया, आंगनबाड़ी केन्द्र संचालिका आदि मौजूद थे।