हज़ारीबाग : प्रकृति को सबसे ज्यादा नुकसान प्लास्टिक पाॅलिथीन और उससे बनने वाले सामग्रियों से होता है, इसलिए प्लास्टिक के प्रयोग से बचने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इस दिशा में नगर निगम हजारीबाग के द्वारा लोगों को जागरूक करने सहित प्रतिबंधित प्लास्टिक इस्तेमाल करने वाले दुकनदारों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इस कड़ी में 14 अगस्त को कान्ग्रेस आफिस चौक एवं हीराबाग चौक के पास नगर निगम के कर्मियों के द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर जुमार्ना लगाया गया। मौके पर दुकानदारों को प्लास्टिक को लेकर उसके दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया एवं प्लास्टिक का व्यवहार न करने को लेकर अनुरोध किया गया।
मौके पर वार्ड तहसीलदार उदय नारायण सिंह, सहायक पप्पु कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।