-
स्टेडियम में बालिका फुटबॉल मैच का शुभारंभ
-
विधायक ने विजेता एवं उपविजेता टीम को किया पुरूस्कृत
बरकट्ठा: स्थानीय विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव व ज़िप उपाध्यक्ष चंदन देवी ने सयुंक्त रूप से प्रखंड के दक्षणी पंचायत में निर्मित स्टेडियम का उद्घाटन किया।वहीं स्टेडियम में खेले जा रहे फुटबॉल मैच का का विधिवत शुभारंभ फिता काटकर किया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह स्टेडियम हमारे द्वारा दो साल पहले शिलान्यास किया गया था और आज उद्घघाटन किया जा रहा है।उन्होंने कहा यह स्टेडियम बहुत पहले बन कर तैयार हो गया रहता लेकिन कुछ लोग मेरे द्वारा किये जा रहे विकास कार्य को रोकने का प्रयास किया गया । पर स्थानीय लोगों एवं मुखिया बसंत साव के सहयोग से स्टेडियम तैयार हुआ।
विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य को गिनाते हुए कहा कि जितना काम रोकोगे मैं उतना ही ज्यादा काम बरकट्ठा विधानसभा में जमींन पर काम उतारेंगे ।उन्होंने कहा पूरे क्षेत्र में 73 वां स्वंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 धारा समाप्त कर अखण्ड भारत का सपना पूरा हुआ है। एक राष्ट्र एक सविंधान सबका साथ सबका विकास।वही स्टेडियम में मैच बरकट्ठा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बनाम बरही बरसोत कस्तूरबा आवसीय विद्यालय के बीच खेला गया जिसमें पेनाल्टी सूट आउट के द्वारा 3-2 से बरकट्ठा के टीम विजय हुई।
विधायक ने दोनों टीम को बधाई दिए और स्वतंत्रा दिवस के शुभ अवसर 2100 -2100 सौ रुपये मिठाई खाने के लिए दिए।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक जिला परिषद प्रतिनिधि केदार साव 20 सूत्री अध्यक्ष केवल प्रसाद, मुखिया संघ के अध्यक्ष बसंत साव मुखिया मुंशी पासवान,गोपाल प्रसाद गुड़ी देवी , मनोज यादव, नन्दलाल मंडल खलील अंसारी मनोहर चौधरी जागेश्वर यादव लेखराज प्रसाद,जीवन यादव,महावीर यादव प्रयाग महतों,सरयू प्रसाद साव, नरायण साव, जोबी महतों,महेश मोदी, त्रिभुवन प्रसाद मंडल,महेश प्रसाद मंडल, शम्भू यादव ,धनेश्वर यादव एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।