रांची : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस के 19 पुलिस अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट सेवा और शौर्य के लिए राष्ट्रपति पदक दिये जाने की घोषणा की गयी है. चौकीदार पद पर पदस्थापित नंद किशोर सिंह को विशिष्ट सेवा पदक दिया जायेगा. चार पुलिस अधिकारी रमाकांत प्रसाद, ज्योति प्रकाश, जफर इमाम खान, छोटेलाल पासवान (अब स्वर्गीय) को वीरता पदक दिया जायेगा.
जिन 19 अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक दिये जाने की घोषणा हुई है उनमें डीएसपी रामेश्वर प्रसाद, रणबीर प्रसाद सिंह, अर्जुन कुमार भगत, शंकर नाथ, शंकर कुमार मंडल, रतन लाल नायक, चितरंजन प्रसाद सिंह, विजय कुमार रंजन, मो जमाल अहमद, जेरोम बाखला, प्रेम कुमार, दिनेश प्रसाद,. इफ्तेखार खान, निरंजन भगत, रामेश्वर भगत , इरकान कुजूर , पुष्पा टोप्पो, सुनील कुमार , मो अमजद खान शामिल हैं.