अनुच्छेद 370 रद्द कर सरदार पटेल के सपने को पूरा किया
भारत के 73वें स्वंतत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 सप्ताह से भी कम समय में अनुच्छेद 370, 35 ए को रद्द कर राजग सरकार ने प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल के सपने को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर में विकास को रोक रखा था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो काम 70 सालों में नहीं किया गया उसे हमने 70 दिनों में कर दिखाया।
बेहतर स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करे देश
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा कि देश को स्वास्थ्य सेवाओं पर अधिक ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, “राष्ट्र को बेहतर स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”
बाढ़ प्रभावित राज्यों को लेकर प्रधानमंत्री ने जताया दुख
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से बाढ़ प्रभावित राज्यों की स्थिति को लेकर दुख जताया। उन्होंने कहा,
“बाढ़ प्रभावित राज्यों की सरकारें केंद्र सरकार, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) राहत व बचावकर्मी और सेना सभी स्थिति से निपटने के लिए पूरी कोशिशें कर रहे हैं।”
मुस्लिम बहनों के सम्मान के लिए खत्म किया तीन तलाक
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा कि राजनीति से परे होकर सरकार ने मुस्लिम बहनों को न्याय और सम्मान दिलाने के लिए तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म किया। उन्होंने कहा,
“सरकार ने राजनीति से परे होकर, मुस्लिम बहनों को सम्मान और न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म किया है।”
जनता गर्व के साथ ‘एक राष्ट्र एक संविधान’ कह सकती है
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने के बाद देश की जनता गर्व के साथ ‘एक राष्ट्र एक संविधान’ कह सकती है। बतौर प्रधानमंत्री मोदी छठीं बार लाल किले से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने की जनसंख्या नियंत्रण की अपील
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा कि देश को जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की कि वह इस बाबत जागरूकता फैलाने का काम करें।
उन्होंने कहा,
“बढ़ती जनसंख्या देश के लिए चिंता का विषय है, जागरूकता के माध्य से ही, हम इसे नियंत्रित कर सकते हैं।”
हर घर को पीने का पानी सुनिश्चित करेगा जल जीवन मिशन
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा कि जल जीवन मिशन हर घर को पीने का पानी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा,
“जल जीवन मिशन इस बात को सुनिश्चित करेगा कि हर घर को पीने का पानी मिले।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जल जीवन मिशन के लिए सरकार ने 3.5 लाख करोड़ रुपये अलग से रखे हैं।
अब कश्मीरी सीधे केंद्र से संपर्क कर सकते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 रद्द होने के बाद अब कश्मीर के लोग सीधे केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस गति के साथ अनुच्छेद 370 को रद्द करने का कानून दोनों सदनों में पारित हुआ, इसने यह दर्शाया कि हर कोई इसे रद्द होते हुए देखना चाहता था, बस किसी को आगे बढ़कर इस संबंध में कदम उठाने की जरूरत थी।
प्रधानमंत्री ने की चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद के सृजन की घोषणा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा कि तीन रक्षा सेवाओं का नेतृत्व करने के लिए सरकार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद का सृजन करेगी। उन्होंने कहा,
“सरकार जल्द ही तीन रक्षा सेवाओं का नेतृत्व करने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद का निर्माण करेगी।”
महत्वहीन कानूनों को किया समाप्त
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 70 दिनों में सरकार ने 60 महत्वहीन कानूनों को समाप्त किया है। मोदी छठीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं।
आधुनिक बुनियादी ढांचे के लिए 100 लाख करोड़ रुपये की घोषणा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से आधुनिक बुनियादी ढांचे के लिए 100 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने बुनियादी ढांचे पर जोर देते हुए कहा कि वंदे भारत के बाद अब लोग बेहतर सड़कें चाहते हैं।
भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद का अंत होना चाहिए
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा कि देश के बेहतर भविष्य के लिए भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म करना होगा। उन्होंने कहा,
“देश को प्रगति की राह में आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का अंत किया जाए।”
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को छठीं बार बतौर प्रधानमंत्री ध्वजारोहण किया।