दुमका:-झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि 03 नवम्बर को सम्पन्न होने वाले दुमका तथा बेरमो विधान सभा क्षेत्रों के उप चुनाव में अपनी सुनिश्चित हार को देखकर भाजपा नेताओं में बौखलाहट का माहौल है. उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और दो पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी तथा रघुवर दास ने हताशा में मुद्दाविहिन हो कर प्रबुद्ध मतदाताओं को यह बरगलाने का प्रयास किया है.
सुप्रीमो भट्टाचार्य ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्त्तमान सरकार के कुछ कार्यों का जिक्र करना चाहूँगा, जो डबल इंजन वाली पूर्वती सरकार नहीं कर पाई एवं राज्य को लूट-खसोट कर विदा हो गई, ऐसे सोच वाली भाजपा को राज्य की महान जनता ने निरस्त कर अपनी भावना को प्रकट किया था और पुनः उसी भावना अनुरूप दुमका एवं बेरमो उपचुनाव में भी भाजपा को करारा शिकस्त देने का काम करेगी.
जेएमएम महासचिव ने हेमंत सोरेन सरकार के दस महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा बताते हुए कहा कि झा.मु.मो. के लोग जिस संकल्प के साथ 2019 में झारखण्ड की जनता का आशीर्वाद लेकर सत्तासीन हुए हैं उसे अक्षरशः क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध हैं एवं दुमका के प्रबुद्ध मतदाता ने जो स्नेह और आशीर्वाद हेमन्त सोरेन जी को दिया था . उसके लिए हम कृतज्ञ होकर यह प्रण लेते हैं कि उनके अनुज बसंत सोरेन दुमका विधान सभा क्षेत्र को राज्य के लिए एक आदर्श विधान सभा क्षेत्र के तौर पर प्रतिष्ठित करेंगे एवं दुमका वासियों के प्रतिपल सुख-दुःख में उनके साथ रहेंगे तथा निरंतर शान्ति एवं उन्नती का मार्ग प्रशस्त करेंगे.हमें पूर्ण विश्वास है की अब भारतीय जनता पार्टी के नेता गण अपने द्वारा किये गए कुप्रचार एवं राजनैतिक षड़यन्त्र के लिए जनता से माफी मांगेंगे तथा मानसिक तौर पर प्रायश्चित करने को विवश होंगे.