धनबाद:- फुलारीटांड़ के बेनीडीह क्वार्टर में जितेंद्र पासवान की 35 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और देवर उपेंद्र पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं घटना के बाद से पति फरार है। पुलिस ने उसके घर की तलाशी के दौरान पुलिस को बेड पर रखा हुआ एक खोखा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है .हत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है, गोली मारने का संदेह पति जितेंद्र पासवान पर लोग कर रहे हैं.