केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को रक्षाबंधन पर उनके कलाई में राखी बांधी। साध्वी ने मुख्तार अब्बास नकवी का मुंह मीठा कराया फिर उनकी कलाई पर राखी बांधी। गुरुवार को पूरे भारत देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर उन्हें मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करा रही हैं। वहीं भाई रक्षाबंधन पर अपनी बहनों की रक्षा का वचन ले रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले साध्वी जब ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने वृन्दावन पहुंची थीं तब उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया था। उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर को लेकर उधर पाकिस्तान हायतौबा मचा रहा है। वहीं उन्होंन विरोधियों पर भी हमला करते हुए कहा कि यह सभी दल इस विषय पर चिंता जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से कांग्रेस को अब वोट बैंक की चिंता सताने लगी है मगर मोदी सरकार वोट बैंक की राजनीति नहीं करती। हमारा सिद्धांत सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है।
साध्वी निरंजन ज्योति नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल में राज्य मंत्री बनी हैं। साध्वी फतेहपुर संसदीय सीट से जीत कर संसद पहुंची है। फतेहपुर में उन्होंने गठबंधन के उम्मीदवार बसपा के सुखदेव प्रसाद वर्मा को हराया है। इससे पहले की मोदी सरकार में वह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री बनी थीं। साध्वी निरंजन ज्योति मूलत: कथावाचक हैं. मूसा नगर, कानपुर देहात में साध्वी निरंजन ज्योति का आश्रम है।