फिरोजाबाद: थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर शनिवार की देर रात कोलकाता से गुरुग्राम जा रही एक डबल डेकर बस पलट गई. बस में 70 यात्री सवार थे. हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गये. घायलों को शिकोहाबाद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे पर प्रतापपुरा चौराहे पर शनिवार की देर रात उस समय चीख पुकार मच गई. जब एक डबल डेकर बस अचानक डिवाइडर पर चढ़ने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई.
सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ सीओ शिकोहाबाद बलदेव सिंह खंदेडा भी मौके पर पहुंच गये. आनन फानन में घायलों को उपचार के लिये शिकोहाबाद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें उपचार दिया गया. घायल यात्रियों ने बताया कि बस वह सभी श्रमिक है जो कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गुरुग्राम हरियाणा जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि बस में करीब 70 यात्री सवार थे जिनमें से करीब 20 यात्रियों को चोटें आयी है. इधर, पुलिस ने घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य करते हुए क्रेन मंगाकर बस को हाइवे से हटवाते हुए यात्रियों को रोडवेज बस से उनके गंतव्य को भिजवाया है.