रांची: एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा परियोजना से सम्बद्ध वसुंधरा महिला क्लब के सदस्यों ने वृद्धा आश्रम, हज़ारीबाग के बुजुर्गों को कंबल, नास्ता व प्रसाधन सामग्री प्रदान किया.
वसुंधरा महिला क्लब की अध्य्क्ष, मंजरी गोस्वामी व अन्य सदस्यों ने सभी बुजुर्गों का हाल चाल जाना व उनसे बातचीत की.
अध्य्क्ष, मंजरी गोस्वामी ने कहा कि एनटीपीसी सामाजिक कार्यों में बढ़कर कर हिस्सा लेता है और समाज मे जरूरतमंदो सहायता करना कंपनी और समूह का कर्तव्य है.