आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर से एक खौफनाक अपराध की खबर सामने आई है. वहां शनिवार को एक 17 साल की लड़की की गला काटकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, शख्स ने ऐसा लड़की से किसी बात पर बहस के बाद किया था. घटना हैरान करनेवाली इसलिए है क्योंकि यह भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ.
फिलहाल आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस को शक है कि मामला एकतरफा प्यार का हो सकता है और लड़की के उसको मना करने पर ऐसा किया गया है.
आरोपी का नाम अनिल है. वहां मौजूद साईंबाबा मंदिर के पास वाली सड़क पर यह अपराध हुआ. खबरों के मुताबिक, अनिल ने बहस के बाद तेज धार वाले हथियार से लड़की का गला काट दिया था. इसके बाद वहीं लड़की की मौत हो गई.