रांचीः कोकर वार्ड नं 10 में भाभा नगर रोड नं 2 में रोड नं 2A और 2B के निवासियों के बीच नाली निर्माण को लेकर विवाद हो गया. विवाद को बढ़ता देख इसकी जिम्मेदारी डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को दी गई.
सूचना मिलते ही उप महापौर भाभा नगर पहुंच स्थानीय नागरिकों से बात कर नाली निर्माण में हो रहे विवाद को खत्म कराया. बताते चलें कि भाभा नगर कोकर में रोड एवं नाली का काम चल रहा है .
भाभा नगर रोड नं 2A में नाली निर्माण काम चल रहा था और रोड नं 2B के लोगों का आरोप था कि नाली का निर्माण 2A में ही खत्म कर दिया जा रहा है फंड का ना होने का हवाला देते हुए जिससे रोड नं 2B के निवासियों एवं 2A के निवासियों के बीच काम रोकने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया, जिसे उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने वहां के स्थानीय नागरिकों के समक्ष विभागीय इंजीनियर को पूरे भाभा नगर के रोड एवं नाली का निर्माण काराने का निर्देश देते हूए कहा कि 3 साल पहले इस योजना के लिए राशि मंगाने का काम मेरे द्वारा किया गया था.
जब वार्ड नं 9 के पार्षद स्वर्गीय सरोज गाड़ी के असामयिक हुए देहांत के बाद वार्ड नं 9 का अतिरिक्त प्रभार मुझे मिला था. योजना यही थी कि भाभा नगर का एक भी रोड और नाली अधूरा एवं कच्चा ना रहे इसलिए इस योजना से भाभा नगर के पूरे रोड एवं नाली का काम कराया जाएगा कोई भी काम नहीं छुटेगा.
यह कहते हुए विभागीय इंजीनियर को पूरे भाभा नगर का काम करवाने का निर्देश देते हुए वहां उत्पन्न हुए विवाद को समाप्त कराया.