देशभक्ति का जज्बा करने वाला यह दृश्य भटिंडा फॉल का है । इस भटिंडा फॉल की उफनती जलधारा में युवकों ने हाथों में तिरंगा थामकर जय हिंद का उद्घोप किया । स्वतंत्रता दिवस पर इसके जोस के साथ मानो भटिंडा फॉल की जलधारा में भी देश भक्ति का इजहार किया ।
आजादी के दिन धनबाद के प्रसिद्ध भटिंडा फॉल में बिनोद बिहारी महतो संस्था की टीम ने धारा 370 हटने के बाद आजादी का जश्न कुछ लड़कों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर उफनती पानी की तेज बहाव में जान का प्रवाह न करते हुए कुछ इस तरह मनाया । देखकर आश्चर्य लगेगा ।…..वहीं भटिंडा फॉल आकर्षित का केंद्र हैं । लोग दूर दूर से घूमने के लिए आते हैं लेकिन भटिंडा फॉल में हर साल आकड़ो के मुताबिक लगभग आधा दर्जन लोगो की मौत की आगोश में समा जाते हैं । प्रसिद्ध आइएसएम आईआईटी धनबाद के छात्रों की भी मौत हो चुकी हैं ।