स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
देवघर:- उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में देवघर जिला अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. इस दौरान उपायुक्त द्वारा एन०ओ०एल०बी० के तहत किये जा रहे कार्यो की वास्तुस्थिति से अवगत हुए साथ ही कार्यपालक अभियंता स्वक्षता प्रमंडल देवघर एवं मधुपुर को निदेशित किया कि एन०ओ०एल०बी० के तहत शेष बचे हुए शौचालयों का निर्माण कार्य को एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराएं.
इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा प्रखंडवार सामुदायिक शौचालय की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए. साथ ही कार्यपालक अभियंता स्वच्छता प्रमंडल देवघर एवं मधुपुर को निदेशित किया कि देवघर एवं मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत जितने भी सामुदायिक शौचालय है सभी का सर्वे कराते हुए उनकी मरम्मती एवं रंग-रोगण का कार्य कराया जाय साथ ही सभी की सूची फोटोग्राप्स के साथ तैयार कराते हुए उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएं. साथ हीं उन्होंने आधारभूत आकलन सर्वेक्षण एसबीएम फेज-2 तहत चल रहे कार्यो की भी विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया. वहीं बैठक के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि आने वाले समय में देवघर जिला अन्तर्गत पानी की कमी और भी बढ़ेगी. ऐसे में लोगों को पानी संरक्षण को लेकर जागरूक करते रहें, ताकि किफायती तरीके से पानी का उपयोग करते हुए वर्षा जल, घर में प्रयोग किये जाने वाले पानी यथा- किचन, बाथरूम, आदि को अन्यत्र बहाने के बजाय सोखपिट के माध्यम से भू-गर्भ में ले जाना सुनिश्चित हो और भूमि जल स्तर बना रह सके. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जानकरी दी गई कि मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत बंधा विद्यालय में लड़कियों हेतु शौचालय की व्यवस्था नही है. इस संदर्भ में उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अग्रेतर कार्रवाई हेतु उपविकास आयुक्त देवघर से समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द शौचालय निर्माण की प्रक्रिया आरंभ करें.
बैठक में उपरोक्त के अलावे उपविकास आयुक्त श्री संजय कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री माधुरी कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी श्री मिथलेश झा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल देवघर श्री आनंद कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मधुपुर श्री नवीन भगत एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे.