धर्म को लेकर विवादित बयान देने के मामले में जाकिर नाइक की मुश्किलें मलेशिया में भी बढ़ने वाली है। मलेशिया सरकार नाइक को पूछताछ के लिए तलब करेगी। गृहमंत्री ने कहा कि मलेशिया जाकिर नाइक को देश में हिंदू विरोधी बयानों के लिए तलब कर सकता है। मलेशिया की सरकार ने नाइक को लेकर ऐसे समय में कदम उठाया है जब वहां के कई मंत्रियों ने नाइक को मलेशिया से बाहर निकालने की मांग की है। नाइक ने हाल ही में कहा था, ”मलेशिया में हिंदुओं को भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यक की तुलना में “100 गुना अधिक अधिकार” हैं।”
गृह मंत्री मुहिद्दीन यासिन ने कहा कि नाइक और कई अन्य व्यक्तियों/समूहों से “नस्लीय-विरोधी बयान” देने और झूठी खबरें फैलाने के मामले में पूछताछ की जाएगी। मुहिद्दीन यासिन ने एक बयान में कहा, “मैं नॉन सिटिजन सहित सभी पक्षों को याद दिलाना चाहूंगा कि मेरे मंत्रालय के तहत आने वाली एजेंसियां किसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दो बार नहीं सोचेंगी।”
नाइक भारत से फरार होकर करीब तीन साल से मलेशिया में रह रहा है। भारत में उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और भड़काऊ बयान देने को लेकर कई केस दर्ज हैं। सरकार नाइक को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। भारत सरकार ने साल 2016 में नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप है।