गुमला
असम में ड्यूटी के दौरान मोटरसाइकिल दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. सीआरपीएफ जवान गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड के भेलवाताला गांव का निवासी है. असम से शव लाया गया और सीआरपीएफ चैनपुर 218 बटालियन के जवानों ने चैनपुर स्थित कैंप में श्रद्धांजलि दी गयी.
Also Read This:- स्मार्ट बन रहे शहर, रांची में 1350 करोड़ का स्मार्ट सिटी का हो रहा निर्माण
श्रद्धांजलि के पश्चात् उनके पैतृक गांव भेलवाताला पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.