अजमेर: अजमेर के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ललित भाटी का बुधवार रात को निधन हो गया. 61 वर्षीय ललित भाटी का देहांत जवाहर नेहरू अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ. वे पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उन्हें मंगलवार देर रात सांस की तकलीफ होने के बाद जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस दौरान उन्हें आईसीयू में रखा गया था.
भाटी के राजनीतिक जीवन की शुरूआत 1985 में हुई थी. उस समय वे विधायक निर्वाचित होकर सबसे युवा मंत्री के रूप में सामने आए थे. इसके बाद 1998 में अजमेर पूरब(अब दक्षिण) से विधायक चुने गए.
अपने कार्यकाल के दौरान वे कांग्रेस संगठन में विभिन्न पदों पर रहे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव के पद पर थे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी माने जाते थे.