जगदम्बा प्रसाद शुक्ल
प्रयागराज: मां गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए जनपद में गंगा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. बुधवार को गंगा दिवस के आयोजन के अवसर पर गंगा मैराथन कार्यक्रम आयोजित किया गया. गंगा मैराथन को मुख्य वन संरक्षक, दक्षिणी क्षेत्र उ0प्र0 प्रयागराज एन रविन्द्रा द्वारा हरी झंडी दिखा कर प्रातः 7.00 बजे रवाना किया गया.
गंगा मैराथन अमिताभ बच्चन स्पोर्ट काम्पलेक्स (म्योहाल) प्रयागराज से प्रारम्भ होकर सड़क मार्ग से धोबीघाट चैराहा, हीरा हलवाई चैराहा, साईं मंदिर होते हुए इन्दिरा गाँधी चैराहे तक गयी और पुनः उसी मार्ग से होते हुए वापस अमिताभ बच्चन स्पोर्ट काम्पलेक्स प्रयागराज पर वापस आकर समाप्त हुई.
गंगा मैराथन में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान धीरज यादव, द्वितीय स्थान अभिषेक एवं तृतीय स्थान शिवम् यादव को प्राप्त हुआ. उत्साह पूर्वक गंगा मैराथन में भाग लेने के लिए पुरुष महेश कुमार, राजेन्द्र विंद, संतोष यादव को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया. इसी प्रकार महिला वर्ग में नीतू कुमारी प्रथम, अंजू यादव द्वितीय व शिवानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. रिया यादव, निधि यादव, साक्षी कुमारी को उनके उत्साहपूर्वक गंगा मैराथन में भाग लेने के कारण सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.
कार्यकम में ब्रह्मदेव त्रिपाठी, विशेष सचिव ‘‘वन‘‘ उ0प्र0 लखनऊ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम बी0आर0 अहिरवार वन संरक्षक, प्रयागराज वृत्त, प्रयागराज के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ. क्षेत्रीय कीडा अधिकारी अनिल तिवारी के सराहनीय प्रयासों से कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ.
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र, गंगा विचार मंच, एवं सिविल डिफेन्स के वालंटियर्स तथा भारी मात्रा में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे. धावकों को जन सामान्य द्वारा मार्ग में स्थान-स्थान उत्साह वर्धन किया गया. विजयी धावकों को प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, प्रयागराज वाई0पी0 शुक्ला ने हार्दिक बधाई दी तथा समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.