रांची : हजारीबाग के छोटे से गांव चरही की रहने वाली निशि नेहा बहुमुखी प्रतिभा की धनी है उसने अभिनय के साथ साथ योग प्रशिक्षक और यूटूबेर बन कर काफी प्रसिद्धि हासिल की है .आज पूरे देश भर में अपने नाम के साथ ही राज्य का नाम रौशन कर रही है.
Also Read This: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि
निशि के पिता सुबोध सत्यार्थी सेना के जवान है जो पठान कोट पंजाब में पदस्थापित है वंही माता सुशीला मिश्रा सीसीएल कर्मी है . निशि अभिनय के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है.
निशि अपनी वीडियो यूट्यूब पर शेयर करती है . इनकी एल्बम यूटूब पर अक्सर देखी जाती है . अभी हाल में ही इनकी एक विडीओ यूटूब पर ” मिले हो तुम हमको ” नाम से रिलीज़ हुई है जो लगभग 97 लाख 25 हज़ार से भी ज़्यादा लोगों ने देखा है . निशि नेहा एक अच्छी योग प्रशिक्षक भी है. निशि बताती है कि किसी भी क्षेत्र से लोगों को नयीं दिशा देते रहना चहिए । लोगों की सोच को बदलना और पिछड़े से पिछड़े लोगों को आगे लाने के लिए हर प्रयास करने की ठान चुकी है.
निशि का कहना है की इतने कम उम्र में काफ़ी कुछ देखने को मिल रहा है.और इनका सपना है की ये अपना अनाथालय और वृध आश्रम खोलें ताकि अनाथ और बुजुर्गों की सेवा कर सकें । निशि बताती है कि वो आज जो कुछ भी है वो अपने माता पिता के वजह से है घर वालो का सहयोग न मिलता तो आज वो इस मुकाम पर न होती .