रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से है, जहां एक युवक को डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया. गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक का घेराव कर जमकर हंगामा किया. वहीं, पुलिस पर भी निष्क्रियता का हवाला देते हुए पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
मामला रामपुर जिले के टांडा क्षेत्र के मंझारा गांव का है. जानकारी के मुताबिक, मझरा निवासी उमेश की तबीयत खराब हुई थी. तो वह गांव ढ़क्का नगलिया में स्थित क्लीनिक गए था. क्लीनिक में तैनात डॉक्टर जावेद ने उसे इंजेक्शन लगा दिया. जिसके बाद उमेश के परिजन उसे घर ले गए. बाद में उमेश की हालत बिगड़ गई. स्वजन बाहर ले जाने लगे कि इसी बीच युवक की मौत हो गई.
स्वजन शव को डॉक्टर जावेद के क्लीनिक पर ले गए और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झोलाछाप को कोतवाली ले आई. वहीं, मृतक उमेश के भाई अनिल कुमार ने बताया कि मेरे भाई (उमेश) को खांसी थी और वह डॉक्टर जावेद के पास गया. डॉक्टर जावेदन ने मेरे भाई से एक लाख रुपए भी ले लिए. आरोप है कि डॉक्टर जावेद ने मेरे भाई को गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.