लंदन: भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल के बीच लंदन में हुई बैठक के दैरान किंगफिशर एयरलाइन के पूर्व प्रमुख विजय माल्या को जल्द से जल्द भारत प्रत्यर्पित किए जाने पर चर्चा हुई है. ब्रिटेन से माल्या को भारत लाने संबंधी सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं.
यूरोप के तीन देशों की अंतिम दौर की यात्रा में श्रृंगला ब्रिटेन के कई मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने पटेल और दक्षिणी एशिया के लिए ब्रिटेन के कार्यालय मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद से कई अन्य मुद्दों के साथ ही भगोड़े माल्या को भारत लाकर न्याय के कठघरे में खड़ा करने के संबंध में भी चर्चा की है.
इस सभा में हर्षवर्धन ने नीरव मोदी को भी प्रत्यर्पित किए जाने का मुद्दा इन दोनों के समक्ष उठाया है. फिलहाल माल्या और मोदी दोनों का ही इंतजार जारी है औऱ मामले की कार्यवाहीयों को उनके देश लौटते ही सख्ती से आगे बढ़ाया जाएगा.