पाकुड़: हिरणपुर थाना क्षेत्र के महारो स्थित हाबु शेख के क्रशर प्लांट के पास मैदान में खड़े चार ट्रक ड्राइवरों से बेखौफ अपराधियों ने बड़े ही आसानी सेहथियार के बल पर लगभग 50 हजार रुपये की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और जाते समय अपराधियों ने सुतली बम मारकर एक ड्राइवर को घायल भी कर दिया.
वहीं अपराधियों ने ट्रक ड्राइवरों का मोबाइल फोन भी अपने साथ लेते गये. घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद आस-पास के क्रशर मालिकों एवं ट्रक ड्राइवरों में दहशत का माहौल है.
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही हिरणपुर थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी अपराधी शामिल हैं, वे बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे.