नई दिल्लीः देशभर में कोरोना संक्रमण से अब तक 83 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं. अभी तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई है. वहीं इंडिया सीईओ फोरम आन क्लाइमेट चेंज कार्यक्रम को सूचना प्रसारण और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर संबोधित कर रहे हैं. उनका कहना है कि देश में अब कोरोना संक्रमण की लहर आने की उम्मीद नहीं है.
दरअसल इंडिया सीईओ फोरम आन क्लाइमेट चेंज पर ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में सूचना प्रसारण और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वर्चुअल माध्यम के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया. उनका कहना है कि ‘देश में अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने की उम्मीद नहीं है. इसके साथ ही भारत दुनिया को सिखाएगा कि कोरोना वायरस संक्रमण से कैसे निपटा जाए.’