चित्रकूट: तपोभूमि चित्रकूट में भगवान श्रीराम की अनेकों रहस्यमयी गुफाएं हैं. गुप्त गोदावरी के पास थर पहाड़ पर तीन दिन पहले एक रहस्यमयी गुफा मिली थी. जिसका बुधवार की सुबह दूसरा छोर मिलने पर आसपास के कई निवासी लगभग 100 मीटर अंदर तक पहुंच गए.
अंदर से लौटे ग्रामीणों ने बताया कि बेहद चिकना व सफेद रंग के पत्थर की गुफा है. जो कुछ हद तक गुप्तगोदावरी की गुफा से मिलान करती है. पहाड़ के अंदर की गुफा एक छोर से दूसरे छोर पर जाकर खुलती है. जिले की सीमा अंतर्गत नगर पंचायत चित्रकूट के अंतर्गत पर्यटन स्थल गुप्तक गोदावरी के पास स्थित थर पहाड़ के पास रास्ता बनाने के लिए खुदाई का कार्य चल रहा है.
रविवार को उसी दौरान एक रहस्मयी प्राचीन गुफा मिली थी. जिसका दूसरा छोर स्थानीय ग्रामीणों ने तलाश लिया है जिसमें कुछ युवक गुफा के 100 मीटर के अंदर तक घुसकर देखा तो अचंभित रह गए. पहाड़ के अंदर सीधा रास्ता बना हुआ है. जो कहीं जा रहा है.
वहीं नायब तहसीदार ऋषि नारायण सिंह, राजस्व कर्मी राघवेंद्र व अरूणेंद्र के साथ गुफा स्थल का निरीक्षण किया. बताया कि पर्यटन की दृष्टि से यह गुफा महत्वपूर्ण हो सकती है. जिसकी रिपोर्ट शासन व पुरात्व विभाग को भेजी गई है.