धनबाद : रविवार की सुबह दो शातिर अपराधियों ने खुद को पुलिस का आदमी बताकर एक बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उसके गहने लूट कर फरार हो गए. घटना धनबाद थाना क्षेत्र की है. लूट की शिकार हुई महिला भागी-भागी थाने पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. भुक्तभोगी महिला शिला सरकार विजया इंक्लेव में रहती हैं.
उसने बताया कि सुबह में सब्जी की खरीदारी करने घर से निकली थी. घर से निकलने के बाद रिक्शे पर सवार हो ही रही थी तभी एक बाइक पर सवार होकर दो लोग पहुंचे तथा उन्होंने पुलिस का आदमी बताकर गहने जेवर पहनकर घर से नहीं निकलने की सलाह दी. इतना ही नहीं हाथ का कंगन एवं बाली उतारकर बैग में रखने को कहा. इसके बाद उन दोनों ने कंगन और बाली को लेकर एक कागज में लपेटा. इसी बीच उन्होंने जेवर की हेराफेरी कर दी असली सोने की जगह नकली सोना कागज में लपेटकर थमाया और चलते बने.
रिक्शे पर बैठने के बाद कागज खोलकर देखा तो सोने नकली थे. उनके इस शातिर अंदाज को समझ नहीं पाई और लूट की शिकार हो गई. फिलहाल पुलिस महिला के द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आलोक में पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटना स्थल के पास अगल-बगल की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.