रांची : रांची दीपाटोली आर्मी कैंट में पत्नी की हत्या कर फरार आर्मी जवान देशपाल अठावले को पुलिस गिरफ्तार कर महाराष्ट्र से रांची लायी है. पुलिस उसे थाना में रखकर पूछताछ कर रही है. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.
Also Read This : खूंटी में डायन बता भतीजे ने टांगी से की चाची की हत्या
क्या है मामला
रांची दीपाटोली आर्मी कैम्पस में रहने वाला आर्मी जवान देशपाल अठावले बीते 1 अगस्त को अपनी पत्नी मनीषा अठावले की हत्या कर फरार हो गया था .अठावले ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या का प्रयास किया ,उसके बाद बड़ी बेरहमी से उसका गला रेत कर फरार हो गया. जाते वक्त अपनी 10 वर्षीय बच्ची को इस मामले के बारे में सुबह 10 के बाद ही किसी को बताने को कहा था.
पुलिस कर रही है पूछताछ
अठावले को पुलिस सदर थाना में रखकर पूछताछ कर रही है .पत्नी की हत्या करने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.