नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक को राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्यो में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया. बेंगलुरू स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को राज्य में राहत कार्यो के लिए केंद्रीय फंड जारी करने का आश्वासन दिया है.”
Also Read This:- ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम 3 साल बाद चीन ओपन में लेंगे हिस्सा
उन्होंने कहा, “इसके अलावा प्रधानमंत्री ने राज्य भर में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए एक आधिकारिक टीम को रवाना करने की बात कहीं है.”
राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की.