प्रयागराज: मण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित त्रिवेणी सभागार में धान खरीद की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी डिप्टी आरएमओ सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारियों को धान क्रय केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रूप से सुनिश्चित बनाये रखने का निर्देश दिया है.
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा है कि धान खरीद के सम्बंध में जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को धान खरीद का नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने का निर्देश दिया है. मण्डलायुक्त सभी जनपदों के अपर जिलाधिकारियों को सप्ताह में कम से कम एक दिन अनिवार्य रूप से बैठक करते हुए धान खरीद की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है.
उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर धान खरीद से सम्बंधित दर्ज होने वाली शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है. मण्डलायुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा है कि धान की बिक्री करने में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये. उन्होंने कहा है कि धान क्रय केन्द्रों पर नमी मापक यंत्र सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध रहें. मण्डलायुक्त ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि धान खरीद में किसी भी तरह से बिचैलियों का हस्तक्षेप न होने पाये, किसान सीधे क्रय केन्द्रों पर अपने धान की बिक्री करें, जिससे कि सरकार के द्वारा निर्धारित मूल्य उन्हें मिल सके.
उन्होंने कहा है कि यदि कहीं से भी धान खरीद में बिचैलियों की शिकायत पायी गयी तो ऐसे केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि सभी धान क्रय केन्द्र प्रभावी ढंग से क्रियाशील रहे.
उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि यदि कहीं से भी क्रय केन्द्रों के बंद होने की शिकायत पायी गयी तो सम्बंधित केन्द्र प्रभारियों एवं सम्बंधित नोडल अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. कहा है कि सभी क्रय केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से नोडल अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाये.
मण्डलायुक्त ने कहा है कि प्रत्येक क्रय केन्द्रों पर लक्ष्य के सापेक्ष अनिवार्य रूप से धान क्रय की प्रगति सुनिश्चित रहे. बैठक में अपर आयुक्त-श्री भगवान शरण, उप निदेशक मण्डी सहित मण्डल के सभी जिलों के डिप्टी आरएमओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.