बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र में 73वां अवसर पर शान से लहरा तिरंगा. सम्पूर्ण प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. जहां प्रखंड कार्यालय, विधायक आवासीय कार्यालय, पंचायत भवन बरकट्ठा उत्तरी, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय, बीआरसी भवन, बाल विकास परियोजना कार्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, बरकट्ठा थाना परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोरहर थाना परिसर, आदिवासी विकास उच्च विद्यालय शिलाडीह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, दिब्य कल्याण आश्रम, उच्च विद्यालय कोनहारा, मॉडल विद्यालय बंडासिंघा, उच्च विद्यालय बेलकपी, बुनियादी विद्यालय बेलकपी, डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपांचो, शारदा पब्लिक स्कूल पंचफेडी, एपीएम पब्लिक स्कूल मरामगड्डा, सनराइज़ एकेडमी कोषमा, मदरसा जोहरुल उलूम शिलाडीह, पावर सब स्टेशन समेत समस्त सभी सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, गैर सरकारी संस्थाएं, शैक्षणिक संस्थाएं, राजनीतिक पार्टी कार्यालयों में झंडोतोलन किया गया.
कई सरकारी स्कूलों में बच्चों ने जलसंचयन जागरूकता को ले प्रभात फेरी निकाला गया. वहीं विभिन्न सरकारी, निजी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.