स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस प्रबंधों को धत्ता बताते हुए शहर के बीचोंबीच स्थित सेक्टर-22 में दो सगी बहनों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों यहां पीजी में रह रही थीं। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस को अब तक जांच में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पंजाब के अबोहर निवासी दोनों बहनें राजवंत कौर व मनप्रीत कौर जीरकपुर स्थित एक फैक्टरी में काम करती थीं। दोनों सेक्टर 22 के मकान नंबर 2598 में पिछले 4 सालों से बतौर पीजी रहती थी। देर रात उनके पीजी में कोई दाखिल हुआ और उसने दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी। गला रेतने के साथ-साथ दोनों बहनों के शरीर पर तेजधार हथियार के काफी निशान हैं।
सुबह परिजनों ने जब दोनों बहनों को बार-बार फोन किया तो उन्होंने उठाया नहीं। इसके बाद परिजनों ने चंडीगढ़ में रहने वाले अपने किसी रिश्तेदार को कॉल कर दोनों बहनों को देखने के लिए जाने के लिए कहा। जब वह रिश्तेदार उन्हें देखने के लिए पीजी गया तो दरवाजे पर बाहर से ताला लगा हुआ था। उसे कुछ शक हुआ। वह ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुआ तो वहां का माहौल देखकर वह घबरा गया। अंदर दोनों बहनों के शव लहूलुहान अवस्था में पड़े थे। चारों तरफ खून फैला हुआ था। तब जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर एसपी नीलांबरी जगदाले, क्राइम ब्रांच टीम, सीएसएफएल टीम सहित सेक्टर-17 सेक्टर-11 थाना प्रभारी और सेक्टर-22 पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने दोनों मृतक बहनों का मोबाइल कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम आसपास के रहने वाले और मकान मालिक से पूछताछ करने में लगी है।