कलयुग के चोर भगवान से भी नहीं डरते
महराजगंज: जिले के घुघली थाना क्षेत्र के बल्लो खास में मां दुर्गा के मंदिर को चोरों ने निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर मंदिर में मां दुर्गा के गले का हार व मां के नाक के नथिया चुरा ले गए. सुबह जब ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर के चैनल का ताला टुटा हुआं है.जब ग्रामीणों ने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मां दुर्गा के गले का हार व मां दुर्गा के नथीया गायब था.
मंदिर में चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया. महराजगंज जनपद के घुघली थानाक्षेत्र के बल्लो खास स्थित दुर्गा मंदिर में बीती रात चोर सोने का जेवर ले उड़े. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि सुबह जब ग्रामीणो ने मंदिर के चैनल का ताला टूटा देख हैरान हो गए और अंदर जाकर देखा तो माता के मूर्ति का सोने का हार व नथिया गायब दिखा. यह मंदिर शिकारपुर सिंदुरिया मुख्य मार्ग पर स्थित है. इस मंदिर में चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष है. गांव वालों ने जांचकर चोरी की घटना का पर्दाफाश कर कार्यवाही की मांग की है.