देहरादूनः उत्तराखंड में प्रशासन 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में हैं. 20वें राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून पुलिस लाइन में पुलिस की भव्य परैड होनी है. जिसमें ख़ासतौर पर पुलिस साहसिक करतब करती हुई दिखाई देगी. आज देहरादून की पुलिस लाइन में इसके लिए रिहर्सल किया गया. उत्तराखंड के डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी रिहर्सल में मौजूद रहे.
वहीं दूसरी ओर इसबार कोरोना के संक्रमण का ख़तरा भी बरक़रार है, ऐसे में पूरी एहतियात के साथ परेड का आयोजन होना है. परेड में शामिल होने वाले पुलिस जवानों के कोविड टेस्ट भी कराये जायेंगे. परेड में गेस्ट की संख्या इसबार सीमित रखी गई है. पुलिस लाइन में क़रीब 600 लोगों को ही बुलाया जा रहा है.
पुलिस परेड में रंगारंग कार्यक्रम सीमित हैं लेकिन साहसिक कार्यक्रमों के लिए पूरी तैयारी की गई है. जिसमें ख़ासतौर पर एटीएस की टीम, डॉग स्कायड की टीम, हॉर्स राइडिंग, बाइक राईडिंग द्धारा अनेक साहसिक करतब शामिल हैं.
डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा की यह बहुत ही गर्वपूर्ण मौक़ा है क्योंकि राज्य बने हुए बीस साल होने जा रहे हैं. परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल शिरकत करेंगी इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी परेड में मौजूद रहेंगे. डीजीपी ने कहा की कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठने की व्यवस्था की गई है, इसबार परेड की कुछ टोलियां कम की गई हैं. इसके साथ ही साहसिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले सभी कर्मियों का कोविड टेस्ट भी कराया जाना है.