हजारीबाग मुफस्सिल थाना अंतर्गत गुरुवार को चानो बायपास के पास गिरिडीह से आ रही JH 11V 8817 नंबर कि कार ने बस स्टैंड जा रही टेंपो JH02 AH 9984 की टेंपो को टक्कर मार दिया, जिसमें 3 साल की बच्ची शिवानी कुमारी पिता सुनील कुमार की मौत हो गई और करीबन 6 महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला रेखा देवी कुंडवा, बरही अविका देवी, राजकुमार, 12 वर्षींय विजय कुमार, एक ही परिवार से तीन लोग थे जो अपने मायके रक्षा बंधन मनाने जा रही थी. वहीं सावित्री देवी, मालती देवी ही रक्षा बंधन बनाने बरहमपुर जा रही थी.
Also Read This:- ग्रामीण विकास मंत्री मुण्डा ने खूंटी जिले में 20 लोगों के बीच आयुष्मान गोल्डन कार्ड का किया वितरण
घटना के संबंध में रेखा देवी ने बताया कि हम सभी लोग बस स्टैंड से अपने-अपने मायके जा रहे थे. हमलोग जैसे ही चानो बायपास के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दिया, जिससे एक 3 साल की बच्ची का घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इस संबंध में मुफस्सिल थाना के कर्मीं ने बताया कि घटना का सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर कार और टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया, साथ ही कार के चालक प्रदीप साहू पिता कृष्णा साहू मांडू निवासी को भी थाना लाया गया और घटना से संबंधित जांच की जा रही है.