हजारीबाग कटकमदाग थाना अंतर्गत मसरातु में गुरुवार को प्रदीप राम पिता धनु राम को बोतल से मारकर घायल कर दिया इस संबंध में मुक्तभोगी ने बताया कि पास का ही युवक परमेश्वर राम ने बच्चा की लड़ाई को लेकर घर में गाली-गलौज करने लगा और बोतल तोड़ कर वार कर दिया. जिसमें सर पर और हाथ में चोट लगा है . ज्यादा ब्लडिंग देखकर आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल लाया जहां इलाज चल रहा है वही इस संबंध में कटकमदाग थाना प्रभारी ने बताया कि झगड़ा का सूचना मिला था सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जाकर युवक को गिरफ्तार किया गया है युवक को जेल भेजा जाएगा