सुलतानपुर: जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मासूम के साथ एक युवक ने दरिंदगी की है. मासूम बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि घर वालों ने प्रभारी निरीक्षक कादीपुर को सूचना दी गयी कि देर रात लगभग तीन बजे बच्ची अपने कमरे में सो रही थी. घर की महिलाएं छत से पड़ोस में शादी देख रही थीं. घरवालों के अनुसार, इसी दौरान शादी में टेंट में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों के मुताबिक बच्ची की स्थिति ठीक है. वहीं आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मौके पर शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.