ब्यूरो चीफ
रांची
झारखंड सरकार पहली बार गरीबों और असहायों के बीच जाड़े से पहले कंबल वितरीत करेगी. कंबल खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय की तरफ से सभी जिलों के उपायुक्तों को कंबल की खरीद के लिए औपचारिकताएं पूरा करने को कहा गया है. सरकार की तरफ से 33 करोड़ की लागत से कंबल की खरीद इस बार की जायेगी. सामाजिक सुरक्षा निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि पिछली बार कंबल खरीद में हुई गड़बड़ी को देखते हुए सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग के रेणु पणिकर विवाद से इतर इस बार पूरी पारदर्शिता के साथ कंबल की खरीद की जायेगी.
Also Read This:- राज्य सरकार आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को देगी दो-दो सेट साड़ी
15 लाख से अधिक लोगों के बीच वितरित होना है कंबल
राज्य सरकार की तरफ से सभी जिलों में 15 लाख से अधिक गरीबों के बीच कंबल वितरित किया जायेगा. इस माह के अंत तक सभी जिलों में कंबल खरीद की निविदा की प्रक्रिया को पूरा करने की हिदायतें भी दे दी गयी हैं.
अमूमन दिसंबर-जनवरी माह में होता रहा है कंबल का वितरण
राज्य सरकार की तरफ से प्रत्येक वर्ष दिसंबर से लेकर जनवरी माह में कंबल का वितरण किया जाता रहा है. राज्य सरकार की तरफ से अत्यधिक ठंड के समय कंबल दिये जाने की प्रक्रिया पूरी की जाती रही है. अत्यधिक ठंड में ही मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री अपने संबंधित जिलों में कंबल का वितरण करते रहे हैं.