नई दिल्ली : एक युवक ने आज दोपहर को दिल्ली मेट्रो रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. युवक का नाम राहुल है. फिलहाल पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि नहीं की है.
Also Read This: UP में बारिश से पारा लुढ़का , आज भी हो सकती है बारिश
दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एसीपी अनिल मित्तल ने बातचीत के दौरान बताया कि शुक्रवार की दोपहर में दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को एक युवक के मेट्रो रेल के सामने कूदने की सूचना मिली. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां उन्हें रेल पटरी पर युवक की लाश मिली. यह घटना टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर हुई है.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, राहुल दिल्ली के गोपाल नगर (नजफगढ़) इलाके का रहने वाला था. शव को पोस्टपार्टम के लिए भेजा गया है.