जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘बाटला हाउस ‘ गुरुवार यानी 15 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस के मुताबिक बाटला हाउस ने दूसरे दिन भी शानदार कमाई करते हुए करीब 7 से 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। टक्कर में अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ ने दो दिन में करीब 21 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वीकेंड के बचे हुए दो दिन शनिवार और रविवार को अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। फिल्म ने दिल्ली और यूपी के अलावा मुंबई में शानदार कमाई की है। बाटला हाउस ने अपनी स्टोरी, सिनेमेटोग्राफी और स्किप्टिंग के जरिए लोगों का खूब दिल जीता है।
सोशल मीडिया पर भी ‘बाटला हाउस ‘ को लगातार अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के अनुसार जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ ने पहले दिन 13 से 14 करोड़ रुपए कमाते हुए शानदार ओपनिंग की थी।
जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म ‘बाटला हाउस ‘ साल 2008 मे हुए एनकाउंटर पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए लोग इस फर्जी एनकाउंटर की कहानी को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे कमाई से अलग फिल्म ने अपने कंटेंट से भी दर्शकों का दिल जीता है। इसके साथ ही ‘बाटला हाउस ‘ को फिल्म समीक्षकों ने भी खूब सराहा है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने डीसीपी संजीव कुमार की भूमिका अदा की थी और इस किरदार में वह काफी फिट बैठे थे।
‘बाटला हाउस ‘ की सबसे खास बात यह है कि इसकी स्टोरी को अच्छे से रिसर्च करने के बाद ही इसका स्क्रीनप्ले तैयार किया गया है। इसके साथ ही फिल्म में हर किसी के नजरिये को भी बखूबी दिखाया गया है। ‘बाटला हाउस’ की रिलीज से पहले इसके स्पेशल सॉन्ग साकी-साकी ने भी लोगों का खूब धमाल मचाया था।