संवाददाता, रांची
राजधानी में शनिवार से दो दिवसीय कैंसर विशेषज्ञों का सम्मेलन ऑनकोकोन-2019 शुरू हुआ. इस सम्मेलन का उदघाटन इंदिरा गांधी कैंसर अस्पताल और रिम्स के चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सिंह और डॉ अनूप कुमार ने किया. दोनों ने कहा कि कैंसर से घबराने की आवश्यकता नहीं है. डॉ राजेश ने कहा कि कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कैंसर का सही समय में इलाज कराना जरूरी है. सही खान-पान और अन्य तरीकों से कैंसर जैसी महामारी को पाटा जा सकता है. उन्होंने दो दिनों तक चलनेवाले सम्मेलन की विस्तृत जानकारी दी.
Also Read This:- भारत के खिलाफ होने वाले तीन दिवसीय मैच के लिए ब्रोवो और कैम्पबल होंगे वेस्टइंडीज-ए टीम में शामिल
कैंसर विशेषज्ञ और नारायणा अस्पताल कोलकाता से आयी डॉ शर्मिला चंद्रा ने कहा कि कैंसर का डट कर मुकाबला करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि डरने से इस बीमारी का इलाज संभव नहीं है. मेडिकल साइंस में कैंसर से निबटने के कई उपाय अब सामने आ गये हैं. मुंह, स्तन, लीवर और अन्य जगहों पर होने वाले कैंसर के लिए प्रारंभिक सूचना जरूरी है. प्रारंभिक जानकारी मिलने के बाद इसका उपचार सही तरीके से हो जाता है.
उन्होंने कहा कि अब कैंसर लाइलाज नहीं रहा. इससे भी निबटने की चिकित्सकों ने उपाय ढूंढ़ ली है. रिम्स के चिकित्सक डॉ अनुप कुमार ने कहा कि कैंसर के बारे में जागरुकता अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कैंसर किस चीज से होता है, और चिकित्सा के क्या विधि है. इसमें समन्वय स्थापित करने की जरूरत है. सरकार, चिकित्सा जगत और अन्य को मिल कर काम करने की आवश्यकता है. दो दिनों तक चलनेवाले सम्मेलन में देश भर के 70 चिकित्सक हिस्सा ले रहे हैं.