काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 140 अफगान जोड़े एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंध गए. यह सामूहिक विवाह समारोह शुक्रवार को पश्चिमी काबुल में हुआ. एक स्थानीय चैरिटी ग्रुप हजरत-ए-अबुल फजल ने समारोह को प्रायोजित किया था, जिसका मकसद युद्ध प्रभावित राष्ट्र में गरीबी से पीड़ित युवा पीढ़ियों की शादी-पार्टियों के रूप में होने वाले भव्य खर्चो में कटौती लाना था.
Also Read This:- मेडिकल साइंस ने ब्रेस्ट और मुंह के कैंसर से बचने के कई तरीके को किया इजाद
शादी समारोह के एक दूल्हे इस्माइल खाकी ने कहा, “मैं इस महान शादी समारोह में शामिल होकर बहुत खुश हूं. मैं सभी नागरिकों से शादी में होने वाले फिजूल खर्चो को रोकने की अपील करता हूं.” समारोह में शामिल होने वाली दुल्हन नजीबा भी सामूहिक विवाह के दौरान बेहद खुश थी.
उसने कहा, “मेरी शादी दूसरों की तुलना में अधिक शानदार थी. हमने बहुत अच्छा काम किया. हमें दूसरों के लिए एक अच्छा उदाहरण पेश करना चाहिए.”