गौतमबुद्ध नगर : इलाहाबाद उच्च न्यायालय और उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार सुबह यहां ग्रेटर नोएडा जिला जज कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर के जिला जज विशेष शर्मा थे. जिला प्रशासन प्रवक्ता राकेश चौहान के अनुसार, जिला न्यायाधीश विशेष शर्मा ने इस मौके पर कहा, “मौजूदा वक्त में वातावरण में बड़े स्तर पर प्रदूषण फैल रहा है. इन विपरीत हालातों में सिर्फ हरियाली ही पृथ्वी पर किसी के जीवन को सुरक्षित रख पाने का एकमात्र और सबसे सहज उपाय हो सकता है. ”
Also Read This: काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक, गर्भगृह के दरवाजे से ही होगा जलाभिषेक
उन्होंने कहा, ” पौधारोपण सिर्फ आप अपने लिए नहीं, बल्कि अपनी आने वाली पीढ़ियों और सम्पूर्ण समाज के उज्जवल और सुरक्षित जीवन के लिए भी कर रहे हैं. इसकी जिम्मेदारी अकेले मेरी या आपकी नहीं. हम सबकी होनी चाहिए। बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से. ”
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव वीरेश चंद्रा, जिला उद्यान अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव भी मौजूद थे